अमरावतीमुख्य समाचार

सीबीएसी की कक्षा 10 वीं के अंको का सूत्र घोषित

रिझल्ट 20 जून को लगेगा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – कोरोना की दुसरी लहर से सीबीएसी बोर्ड कक्षा दसवी की परिक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था. बोर्ड ने अब इन विद्यार्थीयो के लिए अंक वितरण की पध्दत घोषित की है. अंक वितरण की जिम्मेदारी शालाओं पर सौपी गयी है. परिक्षा का रिझल्ट 20 जुन को घोषित किया जाएगा. बोड र्व्दारा दि गयी जानकारी के अनुसार, शालांओं को हमेशा की तरह हर विषय के लिए 20 अंक इंटरनल असेसमेन्ट के स्वरूप मे देने है. तथा 80 अंको का वितरण यह सालभर मे शालाव्दारा ली गई विविध टेस्ट परिक्षा मे विद्यार्थी के कामकाज के आधार पर देने है. लेकीन इससे पहिले दसवी की परिक्षा मे शालाओं की कामगिरी का भान रखकर गुण वितरण करने की सर्तकता शालाओ को बरतनी होगी. ऐसा भी बोर्ड ने कहा है. इस के लिए शालाओं को मुख्याध्यापक की अध्यक्षता मे आठ सदस्यीय समिती स्थापन करने की सुचना बोर्ड ने की है.

Related Articles

Back to top button