अमरावती

रिश्वतखोर उपअभियंता को सीबीआई ने रंगेहाथों पकडा

ठेकेदार का बिल अदा करने के लिए मांगे थे 14 हजार रुपए

यवतमाल- दि.11  वेकोली के अधिनस्थ कार्यरत उपअभियंता ने रास्ते का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को बिल अदा करने के लिए रिश्वत मांगी. इस मामले में संबंधित ठेकेदार ने सीबीआई को शिकायत दी थी. इसके आधार पर वणी स्थित निवास स्थान पर छापा मारकर पुलिस ने 14 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए उपअभियंता बी. यु. वाघमारे को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
वाघमारे वेकोली में उपअभियंता के रुप में कार्यरत है. निलजई, सुंदरनगर फिल्टर प्लैंट में रास्ते का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार अनिलकुमार सिंग को बिल का चेक अदा करने से पहले ही रिश्वत मांगी. इससे परेशान होकर ठेकेदार ने सीबीआई से शिकायत की थी. नागपुर के सीबीआई के दल ने जाल बिछाकर सुंदर नगर स्थित वाघमारे के निवास स्थान पर छापा मारकर ठेकेदार से 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button