अमरावती

मनपा के वैद्यकीय अधिकारी काले की हो सीबीआई जांच

युवा स्वाभिमान ने लगाया बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा कोविड संक्रमण काल के दौरान अमरावती महानगर पालिका के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उनकी सीबीआई जांच कराये जाने की मांग जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गये निवेदन में की गई. इस निवेदन में कहा गया कि, डॉ. विशाल काले द्वारा आशावर्करों के वेतन में भ्रष्टाचार करने के साथ ही बिना निविदा निकाले दवाईयों की खरीदी की गई. जिसकी ऐवज में जमकर पैसा कमाया गया. इसके अलावा ठेका नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से भी नियुक्ती की ऐवज में पैसे मांगे गये तथा पैसे न देने पर काम से निकाल देने की धमकी दी गई. ऐसी कई शिकायतें सामने आयी है. जिनकी गंभीरतापूर्वक जांच किये जाने की जरूरत है.
निवेदन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी के वरिष्ठ मार्गदर्शक शैलेंद्र कस्तुरे व सत्येंद्रसिंह लोटे, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, कार्याध्यक्ष सचिन भेंडे, उपाध्यक्ष अनिल मिश्रा, चंद्रशेखर जावरे व महेश किल्लेकर सहित बालू इंगोले, निलेश भेंडे, गणेश मरोडकर, सद्दाम हुसैन, रवि अडोकार, गौतम हिरे, संजय गायकवाड, त्र्यंबक सदार, अयुब भाई, प्रवीण मोकले, विजय जयस्वाल, अंकुश मेश्राम, मकसूदभाई आदि उपस्थित थे.

  • खरीदी-बिक्री कार्यालय में भी चल रहा जमकर भ्रष्टाचार

इसके साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपे गये एक अन्य निवेदन में कहा गया कि, जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित खरीदी-बिक्री पंजीयन कार्यालय में नागरिकों का काम करने हेतु खुलेआम पैसे लिये जाते है और कई बार पैसे लेकर अवैध काम भी किये जाते है. जिसकी वजह से आम नागरिकोें को काफी तकलीफों का सामना करना पडता है. इस जरिये पंजीयन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा बडे पैमाने पर अवैध कमाई की जाती है. अत: इस ओर भी गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए इस भ्रष्टाचार को बंद कराया जाये. साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों की अवैध संपत्ति को सरकार द्वारा अपने कब्जे में लिया जाये

Related Articles

Back to top button