अमरावती

सीबीएसई बारहवीं के नतीजें घोषित

पीआर पोटे इंटरनेशनल का परिणाम शत प्रतिशत

  • पीयुष चांडक व तुलसी देशमुख रहे अव्वल

अमरावती/दि.31 – स्थानीय कठोरा नाका स्थित पीआर पोटे इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसई कक्षा 12 वीं की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. सीबीएसई बोर्ड दिल्ली व्दारा ली गई 12 वीं की परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी शालेय विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर शाला का नाम रोशन किया. इस साल सीबीएसई दिल्ली बोर्ड व्दारा ली गई परीक्षा में 34 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंकों की परंपरा को कायम रखते हुए सफलता हासिल की.
इन 34 विद्यार्थियों में 90 फिसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 9 विद्यार्थी है. 85 से 90 फीसदी अंक अर्जित करने वाले 8 विद्यार्थियों का समावेश है. उसी प्रकार गुणवत्ता सूची में पीयुष चांडक ने 95.20 फीसदी तथा तुलसी देशमुख ने 95 फीसदी व अनुश्री अर्बट ने 94.20 तथा श्रीरंग देशमुख ने 94, ओम गंगराडे ने 92.60, अहिल्या देशमुख ने 92.40, कुश अग्रवाल ने 91.40, अर्थव रेखे ने 90, वेदांत घुले ने 90 फीसदी का समावेश है.
इसी के साथ ही इशा पालेकर, ऋषभ सारडा, यश सारडा, अभिजीत अघदाते, सिद्धेश काले, हर्ष देशमुख, सेजल फुसे, निधी सापघरे आदि विद्यार्थियों ने 90 से 85 फीसदी अंक हासिल किए है. विद्यार्थियों की इस सफलता पर पीआर पोटे पाटिल ग्रुप ऑफ एजयुकेशन इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष प्रविण पोटे, संस्था उपाध्यक्ष श्रेयस कुमार पोटे, शाला समन्वयक विशाल इंगोले, प्राचार्य सचिन दुर्गे, उपप्राचार्या सोलन निस्ताने ने सभी विद्यार्थियों का अभिनंदन कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और पोटे इंटरनेशनल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को दिया.

Related Articles

Back to top button