-
वैष्णवी,आयुष व सौम्या ने रोशन किया शाला का नाम
अमरावती/दि.31 – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 वीं का परिणाम शुक्रवार का घोषित हुआ. जिसमें स्व. राधिकाबाई मेघे महिला शिक्षण संस्था नागपुर व्दारा संचालित स्थानीय स्कूल ऑफ स्कॉलर्स का परिणाम शत प्रतिशत रहा. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटीबद्ध तथा विद्यार्थियों और पालकों की अपेक्षा पूर्ति में सदैव तत्पर स्कूल ऑफ स्कॉलर्स के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर शाला का नाम रोशन किया.
छात्रा वैष्णवी अग्रवाल ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार आयुष चापके ने 92.6 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा व सौम्या मोरे ने 91 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता हासिल की है. स्कूल के 29 विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में सहभाग लिया था. जिसमें श्रेणी निहाय 91 से 93 फीसदी अंक तीन विद्यार्थियों ने प्राप्त कर सफलता हासिल की.
उसी प्रकार 80 से 90 फीसदी अंक आठ विद्यार्थियों ने 70 से 80 फीसदी अंक 12 विद्यार्थियों और 60 से 70 फीसदी अंकों के साथ चार विद्यार्थियों ने तथा 60 फीसदी अंक लेकर एक विद्यार्थी ने सफलता प्राप्त की है. इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य सुरेश लकडे, उपप्राचार्या समीधा नाहर, प्रशासकीय अधिकारी निलय वासाडे, शिक्षक व अपने पालको को दिया है. शाला के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर शालेय प्रबंधन व्दारा विद्यार्थियों का अभिनंदन कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई.