अमरावतीमहाराष्ट्र

अब मराठी स्कूलों में लागू होगा सीबीएसई पैटर्न

शिक्षा का दर्जा बढाने राज्य सरकार का निर्णय

अमरावती/दि. 3– राज्य सरकार द्बारा अब शिक्षा का दर्जा बढाने राज्य शिक्षा मंडल के सभी स्कूलोें में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू करने का निर्णय लिया गया है. विशेष रूप से इस शैक्षणिक वर्ष से राज्य बोर्ड की ओर से संचालित पाठयक्रम सीबीएसई पैटर्न लागू किया जा रहा है. इसी वर्ष राज्य सरकार की ओर से संचालित स्कूल के विद्यार्थियों को सीबीएसई के पाठ्यक्रम के अनुसार पढाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गये है. शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से सीबीएसई पैटर्न लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. राज्य के विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढाने की दृष्टि से सरकार द्बारा यह निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार ने इस संदर्भ में आदेश तो विगत 1 अप्रैल से ही जारी कर दिया था. लेकिन इस पध्दति से शिक्षा ग्रहण करने की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी. राज्य में सैनिक, सरकारी कार्यालय तथा केन्द्रीय कर्मचारियों की संतानों के लिए तैयार किए गये सीबीएसई पाठ्यक्रम अब राज्य सरकार की ओर से मराठी भाषा में भी शुरू किया गया है.
इसमें विशेष बात यह है कि यूपीएससी की ओर से परीक्षा लेते समय कक्षा 3 से कक्षा 12 तक का पाठ्यक्रम उठाया है. इसी तरह नीट तथा सीईटी के लिए भी इसी पाठ्यक्रम को लिया गया है. अमरावती जिले में 29 हजार विद्यार्थी सरकारी यानी जिला परिषद तथा मनपा के स्कूलोें में शिक्षा ले रहे हैं. विद्यार्थियों के साथ- साथ निजी माध्यम से अनुदानित स्कूलों में भी शिक्षकों के बारे में यह पैटर्न लागू किया है. अपने बच्चों के अंग्रेजी भाषा में शिक्षा लेने की लालसा सभी पालकों में होती है. पहली कक्षा के लिए वर्ष 2025 में पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा. इसके बाद कक्षा दूसरी, तीसरी तथा पांचवी , सातवी, नववी तथा ग्यारवी की कक्षाएं सीबीएसई पैटर्न पर चलाई जायेगी. वर्ष 2028 में 10 वीं तथा 12 वीं कक्षाओं के लिए यह पैटर्न लागू किया जायेगा.

Back to top button