* चोरीचकारी पर अंकुश
चांदुर बाजार/दि. 31 – अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे ने चांदुर बाजार एसटी डिपो में सीसीटीवी लगाने की घोषणा कर कहा कि, इससे चोरी और अन्य घटनाओं पर अंकुश लगेगा. मीडिया में चांदुर बाजार और अन्य एसटी डिपो की व्यवस्थाओं को लेकर समाचार प्रकाशित होने से विधायक तायडे ने तुरंत दखल ली.
तहसील कार्यालय में आयोजित बैठक में विधायक तायडे ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों और यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से विचार कर एसटी डिपो पर व्यवस्था की जाए. तायडे ने अपने विधायक फंड से सीसीटीवी का प्रबंध करवाने कहा. उसी प्रकार डिपो में बसेस की तुलना में बढती यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर अन्य सुविधाएं भी बढाने कहा.
इस बीच यात्रियों ने सीसीटीवी लगाए जाने की घोषणा का स्वागत किया. उनका कहना रहा कि, इससे एसटी डिपो की सुरक्षा बढेगी. लोगों के सामान और अन्य वस्तुओं की चोरी पर अंकुश लगेगा. उसी प्रकार गुंडागर्दी भी कम होगी. तायडे ने अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए.