सभी शालाओं में लगाये जाये सीसीटीवी कैमरे व शिकायत पेटी
प्रहार पार्टी ने उठाई मांग, जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर सहित जिले की सभी सरकारी व निजी स्कूलों सहित कॉलेजों एवं कोचिंग क्लासेस में सीसीटीवी कैमरे व शिकायत पेटी लगाने के साथ ही दामिनी पथक के कर्मचारियों के फोन नंबर भी बोर्ड पर लगाये जाये, ताकि स्कूली छात्राओं एवं महाविद्यालयीन युवतियों के साथ होने वाली छेडछाड की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. इस आशय की मांग का ज्ञापन प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिलाधीश को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में बदलापुर व अकोला सहित अमरावती में शालेय छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा किये गये लैंगिक अत्याचार की घटनाओं का हवाला देेते हुए स्कूलों व कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा को लेक चिंता जतायी गई तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने हेतु शहर सहित जिले की सभी सरकारी व निजी शालाओं सहित कॉलेजों व प्राइवेट कोचिंग क्लासेस में सीसीटीवी कैमरे व शिकायत पेटी लगाने के साथ ही सूचना पथक पर दामिनी पथक कर्मचारी के फोन नंबर भी प्रदर्शित करने की मांग उठाई गई. ज्ञापन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, प्रहार युवा आघाडी के जिला प्रमुख अभिजीत देशमुख, जिला महासचिव शेष अकबर भाई, संगठक प्रमुख श्याम इंगले, विद्यार्थी आघाडी प्रमुख रिषभ मोहोड व यश मोहोड सहित राम करुले, अंकुश पंचवटे, अजय तायडे, शेषराव घुले, अमन गौरवे, रणजीत ठोके, कुणाल खंडारे, विक्रम जाधव, कविता भुसुम, अनिता सोमकुवर, रक्षा जयस्वाल व अनुप बोंडे आदि सहित प्रहार जनशक्ति पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.