जुडवा नगरी में सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस
लाखों रुपए खर्च, फिरभी देखभाल व दुरुस्ती नहीं
परतवाडा/दि.13-परतवाडा-अचलपुर जुडवा शहर के अतिसंवेदनशील शहर के नाम से पहचाना जाता है. शहर में सार्वजनिक होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए है. लेकिन विगत कई महीने से सीसीटीवी कैमरे बंद पडे है. लाखों रुपए खर्च करके लगाए गए सीसीटीवी कैमरे देखभाल-दुरुस्ती के अभाव में बंद पडे है. जुडवा शहर में सभी समाजबंधुओं द्वारा शोभायात्रा, रैली, व अन्य सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन किया जाता है. शहर में बडे पैमाने पर वाहनों की भीड होती है. चिखलदरा स्टॉप, बैतुल स्टॉप, गुजरी बाजार, सदर बाजार, दुरानी चौक, जयस्तंभ चौक, अंजनगांव स्टॉप आदि सभी मुख्य स्थानों पर पिछले दो साल पूर्व लाखों रुपए खर्च कर पूर्व विधायक बच्चू कडू के प्रयास से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इन सीसीटीवी कैमरों का सीधा कनेक्शन परतवाडा पुलिस थाना के नियंत्रण कक्ष के पास था. पुलिस को शहर के सभी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. परंतु अब सीसीटीवी बंद पडने से इसकी देखभाल-दुरुस्ती की जिम्मेदारी किसपर है? यह सवाल किया जा रहा है. इस बारे में प्रशासन अनभिज्ञ है. इस ओर पूर्णत: अनदेखी करने से शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद है. जुडवा शहर अतिसंवेदनशील रहने से सभी स्तर पर अपडेट रखना जरूरी है.
शहर में गणपति, दुर्गा विसर्जन व अन्य त्योहारों व उत्सव के लिए नगर पालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरे किरायातत्व पर मंगाए जाते है. शहर में पहले लगाए गए कैमरे किसके है, इसकी जानकारी पालिका के पास नहीं.
-डॉ. धीरज गोहोड, मुख्याधिकारी.