अमरावती

जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए

भूषण दलाल ने की पुलिस आयुक्त से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८ – अमरावती जिले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ऐसी मांग भूषण दलाल ने पुलिस आयुक्त से की. जिसमें उन्होनें इस आशय का निवेदन पुलिस आयुक्त को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि इन दिनों चोरी, चेन स्नैचिंग व महिलाओं से छेड छाड की घटनाएं बढ रही है. अपराधियों को तलाशने में पुलिस यंत्रणा पर तनाव बढ रहा है. जिसमें उपाय योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए, जिससे अपराधियो की तलाश सहजता से होगी और अपराधों पर काबू पाया जाएगा ऐसा निवेदन में भूषण दलाल ने कहा.

Back to top button