अमरावती

शहर में 116 जगहों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

महानगर पर जल्द ही होगी तीसरी आंख की नजर

अमरावती/दि.14 – महानगर में 116 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. इस संदर्भ में महानगर पालिका ने प्रस्ताव सूचना व तंत्रज्ञान महामंडल को भिजवाया है. सीसीटीवी कैमरों के लिए के लिए 5 करोड रुपयों का प्रावधान किया गया है. शहर में बढती जनसंख्या व वाहनों की संख्या की वजह से यातायात में रुकावटे आती है साथ ही अपराधों पर भी नियंत्रण की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव महानगरपालिका व्दारा तैयार किया गया ह.
मंगलवार को यह प्रस्ताव सूचना व तंत्रज्ञान महामंडल को तकनीकी मंजूरी के लिए भिजवाया गया ऐसी जानकारी मनपा के सिस्टिम मेनेजर अमीत डेंगरे ने दी. सीसीटीवी लगवाए जाने के लिए शहर में 116 जगहों का चयन किया गया है. शहर में लगभग 312 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. इसके लिए 5 करोड रुपयों का प्रावधान किया गया है जो की मनपा निधि से दिया जाएगा. तंत्रज्ञान महामंडल की मंजूरी के पश्चात आगे की प्रक्रिया की जाएगी. सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रुम पुलिस विभाग के पास रहेगा.

Related Articles

Back to top button