शहर की सभी स्कूलों में लगाये जाएगे सीसीटीवी कैमेरे
शिक्षा समिति सभापति आशीष गावंडे के निर्देश
-
मनपा स्कूल नं. 14 का किया मुआयना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.15 – स्कूलें बंद होने के बाद परिसर में असामाजिक तत्व का जमघट नजर आता है. इतनाही नहीं तो स्कूलों में चोरी की घटनाएं भी सामने आती है. इन सभी बातों पर गंभीरता से ध्यान देते हुए शिक्षा समिति सभापति आशीषकुमार गावंडे ने प्रत्येक स्कूलों में सीसीटीवी कैमेरे लगाने के निर्देश दिये है. हाल ही में आशीषकुमार गावंडे ने मनपा स्कूल नं. 14 का मुआयना किया.
इस दौरान स्कूल दुरुस्ती के कार्य का अवलोकन किया. शिक्षा समिति सभापति आशीष गावंडे के साथ शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक भी मौजूद थे. इस समय उन्होंने स्कूल कंपाउंड वॉल की उंचाई बढाने के अलावा कक्षाओं का रंगरोगन, स्वच्छता गृह के निर्माणकार्य का भी जायजा लिया. कार्य बेहतर दर्जे के होने के निर्देश भी संबंधित ठेकेदार को दिये. स्कूल परिसर का मुआयना करते समय वहां पर गंदगी और अस्वच्छता का आलम दिखाई दिया. जिस पर शिक्षा समिति सभापति आशीष कुमार गावंडे ने तीव्र नाराजगी जताई. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. पोषण आहार में किसी भी तरह की धांदली नहीं होनी चाहिए और छात्रोें को नियमित पोषण आहार का वितरण करने के भी निर्देश उन्होंने दिये. इस समय मुख्याध्यापक पखाले, रविंद्र चोरपगार, मीना आगासे, माला खुरसुडे, प्रविण धुराटकर, अमर मोरकर, निलीमा गुल्हानेे, चेतना बोंडे, मोनिका पंधरे, प्रियंका हंबर्डे, ज्योत्स्ना खडसे, सुलोचना डाखोडे, प्रनिता देशमुख, ज्योति असवार, कान्होपात्रा बुरघो, अनिता निधाने मौजूद थे.