जिले के प्रत्येक पुलिस थाने में लगेंगे सीसीटीवी कैमेरे
जिला व शहर मुख्यालयों से होगी मॉनिटरींग
-
हाईटेक व पारदर्शी पुलिसिंग के लिए उठाया कदम
अमरावती/दि.25 – पुलिस थानों में अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु आनेवाले फरियादी से गैरव्यवहार करने, विविध कारणों के चलते शिकायत दर्ज न करने तथा शिकायतकर्ता को ही बेवजह तकलीफ देने जैसी कई शिकायतेें अक्सर सामने आती है. जिसपर अंकुश लगाने हेतु अब पुलिस प्रशासन को हाईटेक रूप दिया जा रहा है और हर पुलिस कर्मी व पुलिस थाने पर नजर रखने हेतु प्रत्येक पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमेरे लगाये जाने के आदेश जारी किये गये है. जिस पर प्रभावी कार्यान्वयन भी किया जा रहा है. शहर व जिले के प्रत्येक पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमेरे लगाने के बाद शहर व ग्रामीण पुलिस मुख्यालय द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जायेगी. इस जरिये एक ही समय सभी पुलिस थानों पर नजर रखना संभव होगा. जो वरिष्ठ अधिकारियों के लिए भी काफी सुविधापूर्ण रहेगा. साथ ही इस जरिये उनका समय और श्रम भी बचेगा.
अमरावती जिले के कुल 42 पुलिस थानोें में सीसीटीवी कैमेरे लगाने का आदेश पारित हुआ है. जिसके तहत अमरावती शहर के 10 और ग्रामीण के 32 पुलिस थानों पर अब तीसरी आंख से नजर रखी जा सकेगी. जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के वलगांव, नांदगांव पेठ तथा भातकुली पुलिस थाने में 12-12 सीसीटीवी कैमेरे तथा एक-एक 360 पीटीझेड कैमेरे लगाये जायेंगे. वहीं बडनेरा, फ्रेजरपुरा, गाडगेनगर, कोतवाली, खोलापुरी गेट व नागपुरी गेट पुलिस थानों में 15-15 कैमेरे लगाये जाने है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रोें में स्थित पुलिस थानों में भी आवश्यकता के अनुसार सीसीटीवी कैमेरे लगाये जायेंगे. इन सभी 42 पुलिस थानों के परिसर का प्रत्यक्ष मुआयना करते हुए वहां कितने सीसीटीवी कैमेरे लगाये जाने चाहिए, इसका निर्णय इस काम का ठेका रखनेवाली कंपनी द्वारा लिया जायेगा. हालांकि पुलिस स्टेशन में थानेदार, दुय्यम थानेदार, स्टेशन डायरी, चार्ज रूम, लॉकअप् तथा आने-जाने के रास्तों पर अनिवार्य रूप से कैमेरे लगाये जाने है. वहीं पुलिस थानों में स्थित महिला विश्रांती गृह व डब्ल्यूटी को इससे अलग रखा जायेगा. प्रत्येक पुलिस थाने में पांच आउटडोअर, चार साधे व एक पीटीझेड कैमेेरा लगाया जायेगा और इन कैमेरों का ऑपरेटिंग संबंधित पुलिस थाने से ही होगा. साथ ही कैमेरे का नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर उसी थाने के थानेदार अथवा प्रभारी थानेदार के कक्ष में रहेगा. वहीं इन सीसीटीवी कैमेरों के जरिये प्रत्येक पुलिस थाने की हर एक गतिविधि को पुलिस आयुक्त व पुलिस अधिक्षक सहित पुलिस महासंचालक अपने-अपने कक्ष में बैठकर ऑनलाईन देख सकेंगे.
पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमेरे लगाने का काम पुणे की सुजाता कंप्यूटर प्रा. ली. व जावी सिस्टीम इंडिया प्रा. ली. नामक दो कंपनियों को दिया गया है. साथ ही सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमेरे लगाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तय की गई है. ऐसे में आगामी 28 फरवरी तक अमरावती जिले के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में सीसीटीवी कैमेरे लग जायेंगे. जिससे पुलिसिंग हाईटेक होने के साथ ही पारदर्शी भी हो जायेगी. साथ ही कई तरह की गलत बातों व परंपराओं पर भी अंकूश लगाया जा सकेगा.