अमरावती

सीसीटीवी कैमरे की वजह से चोरी नहीं हो पायी

वालकट कंपाउंड की घटना

* नाबालिग आरोपी पकडा गया
अमरावती/ दि. 20- सीसीटीवी कैमरे का खौंप आरोपियों में स्पष्ट दिखाई देता है. सीसीटीवी के कारण सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के वालकट कंपाउंड स्थित एक शोरुम में चोरी का प्रयास विफल हो गया. मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी कैमरे के कारण चोर का पता शोरुम मालिक को वक्त पर चल जाने के कारण पुलिस को तत्काल सूचित किया. जिसकी वजह से चोरी की घटना टल गई.
दीवार तोडकर दुकान में घुसकर एक नाबालिग चोर ने चोरी करने का प्रयास किया. परंतु दुकान मालिक के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे मोबाइल से कनेक्ट होने के कारण वक्त पर चोर की सारी हरकतें उन्हें दिखाई दी. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. जिससे पुलिस ने वक्त रहते 16 वर्षीय चोर को कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार गौतम विनोदकुमार आहुजा की वालकट कंपाउंड परिसर में दुकान है. रात 9.30 बजे वे दुकान बंद कर घर चले गए. देर रात के समय मोबाइल से दुकान का हाल देखने का प्रयास किया. तब उन्हें दुकान के अंदर एक चोर दिखाई दिया. घटना की जानकारी पुलिस को देकर वे पिता के साथ दुकान पहूंचे. पुलिस भी वक्त पर पहुंच गई. चोर को पुलिस की आने की भनक लगने पर भागने की चक्कर में वह पांचवी मंजिल तक गया, परंतु पैर में एंगल लगने के कारण वह भाग नहीं सका. पुलिस ने नाबालिग चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर पालकों हवाले किया.

Related Articles

Back to top button