अमरावती

सीपी ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर जप्त

पीएसआई अनिल मुले की आत्महत्या का मामला

  • राज्य सीआयडी ने शुरू की मामले की जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – विगत दिनों अपने निवास के पास फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लेनेवाले पीएसआई अनिल मुले से संबंधित मामले की जांच करते हुए राज्य अपराध अन्वेषण विभाग यानी स्टेट सीआयडी के अधिकारियों ने रविवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर वहां के सीसीटीवी फुटेज सहित डीवीआर को अपने कब्जे में लिया. साथ ही जांच की गति बढाई है.
बता दें कि, फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पदस्थ रहनेवाले पीएसआई अनिल मुले ने 13 अगस्त की दोपहर नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित अपने निवास के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसे संदेहास्पद बताते हुए मुले परिवार ने उसी दिन नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पश्चात शनिवार को इस मामले की जांच अमरावती सीआयडी के पास सौंपी गई और सीआयडी ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जप्त किये. किंतु इस समय उन्हें केवल तीन से चार दिन के फुटेज मिले. जिसके चलते सीआयडी अधिकारियों ने पुलिस आयुक्तालय का डीवीआर भी जप्त किया. इसके साथ ही मुले के मोबाईल व लैपटॉप को नागपुर की साईबर यूनिट के पास भेजने की तैयारी की जा रही है. सीआयडी को उम्मीद है कि, जप्त डीवीआर से कुछ पुराने फुटेज तथा लैपटॉप व मोबाईल से कुछ फोटो व डेटा प्राप्त हो सकेगा. इसके साथ ही जिस महिला द्वारा पीएसआई मुले के खिलाफ शिकायत दी गई थी. उसके सहित समुपदेशन केंद्र की महिलाओं का बयान भी दर्ज किया गया. साथ ही मुले की आत्महत्या के बाद वायरल हुई एक ऑडिओ क्लिप को ध्यान में रखते हुए भी सीआयडी अधिकारियों ने जांच की गति बढाई है. जिसके चलते आयुक्तालय के कई अधिकारियों की धडकने तेज हो गई है.

Related Articles

Back to top button