अमरावती

जिले की दवा दुकानों में न की जाए सीसीटीवी की सख्ती

केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसो. ने जिलाधीश को सौपा ज्ञापन

अमरावती – /दि.9 द महाराष्ट्र स्टेट केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने आज जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि, अमरावती जिले के दवा विक्रेताओं पर अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व संगणकीय प्रणाली कार्यान्वित करने की सख्ती न की जाए. इस विषय को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि, राष्ट्रीय बाल अधिकारी संरक्षण आयोग की बैठक में चर्चा पश्चात पूरे देश में ‘एक युद्ध, नशे के विरुद्ध’ संकल्पना चलाने का निर्णय लेते हुए देश के 272 जिलों में विविध उपाय करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत उन जिलों की दवा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व संगणकीय प्रणाली कार्यान्वित करने की बात कहीं गई. जिसमें महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर व नासिक इन 4 जिलों में ही इस निर्णय पर अमल करने की बात कहीं गई है और इस रिपोर्ट में अमरावती जिले का नाम शामिल नहीं है. अत: अमरावती जिले के दवा विक्रेताओं पर अपने दवा प्रतिष्ठानों सीसीटीवी कैमरे लगाने व संगणकीय प्रणाली को कार्यान्वित करने के संदर्भ में सख्ती न की जाए. इस आशय की मांग एमएससीडीए के सचिव अनिल नावंदर द्बारा जिला प्रशासन से की गई है. ज्ञापन सौपते समय शहर सहित जिले के अनेकों केमिस्ट व ड्रगिस्ट उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button