सार्वजनिक गणेशोत्सव को लेकर बैठक
अमरावती-/ दि.30 गणेशोत्सव के दौरान अमरावती जिले में कानून व सुव्यवस्था पर कडाई से पालन किया जाए, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त होना चाहिए और गणेश विसर्जन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, ऐसे आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिये. सार्वजनिक गणेशोत्सव को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक ली गई, इस समय वे बोल रही थ. बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल समेत विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि, संवेदनशील क्षेत्र में ज्यादा पैमाने में गुलाल उडाया गया तो कानून व सुव्यवस्था की समस्या निर्माण हो सकती है, ऐसे जगह खास तौर पर पुलिस दल तैनात रखे, संवेदनशील परिसर में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के समय अतिरिक्त भीड न होने पाये, इससे समस्या निर्माण हो सकती है. इसके कारण महानगरपालिका, नगर परिषद, ग्रामपंचायत व्दारा विसर्जन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, ऐसे आदेश दिये. ‘माझा गणेश उत्सव, माझा मदाधिकार’ यह उपक्रम चुनाव विभाग की ओर से श्ाुरु किया गया है.
तालाब पर रेस्क्यू टीम
बडनेरा व अमरावती शहर के छत्री तालाब, वडाली तालाब, कोंडेश्वर तालाब में सार्वजनिक व घरेलु गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. वहां किसी भी तरह की अप्रिय घटनाएं न हो, इसलिए रेस्क्यू टीम तैयार रखे, बोट, बलून लाइन की व्यवस्था की जाए. महानगर पालिका को स्थानीय निकाय संस्था व्दारा घंटा गाडी पर भोपू के माध्यम से पर्यावरण पुरक गणेश उत्सव मनाने का आह्वान करें, ऐसे निर्देश भी इस समय दिये गए. बैठक में सीईओ अविश्यांत पंडा, पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंडाले, लोकनिर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे, मनपा उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर, ई. आर. कुलकर्णी, एफडीआई के सहायक आयुक्त शरद कोलते, थानेदार गोरखनाथ जाधव, हेमंत ठाकरे, परिवहन अधिकारी नितीन घोडके, ऋषिकेश गांवडे, महावितरण अभियंता विकास शहाडे, दमकल अधिकारी सैय्यद अनवर, बी. के. तिरगुडे, एन. एन. बोबडे, नायब तहसीलदार श्याम देशमुख उपस्थित थे.
बॉक्स
शहर में 50 कृत्रिम तालाब
अमरावती महापालिका गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए 50 कृत्रिम तालाब तैयार करेगी. विसर्जन की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. छत्री तालाब व वडाली तालाब पर भीड टालने के लिए नियोजन पर जोर दिया जाएगा.
विसर्जन स्थल पर स्वास्थ्य दल
विसर्जन स्थल पर स्वास्थ्य दल तैनात रहेगा. रास्ते पर झूलने वाले बिजली के तार, स्ट्रीट लाइट की समस्या दूर की जाएगी. सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग व्दारा दो के्रेन पुलिस को उपलब्ध कराई जाएगी, ऐसा नियोजन किया गया है. जिला शल्यचिकित्सक मेडिकल युनिट एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेंगे.