अमरावती

घर में ही मनाये डॉ. आंबेडकर जयंती

पुलिस आयुक्त का आह्वान

अमरावती/दि. 8 – भारतरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की जयंती कोरोना विषाणु का प्रादुर्भाव देख नागरिकों ने पिछली वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर में रहकर ही मनानी चाहिए, इस तरह का आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है.
डॉ.बाबासाहब आंबेडकर जयंती देशभर समेत अमरावती शहर में भी बडे सोत्साह से मनाई जाती है. शहर के हर एक दलित बस्ती से रैली निकालकर हजारों की संख्या में भिमसैनिक डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन चौक) स्थित डॉ.बाबासाहब की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के लिए आते है. 13 अप्रैल की रात से तो 14 अप्रैल की देर रात तक भिमसैनिकों की भीड यहां रहती है. किंतु पिछले एक वर्ष से राज्य में कोरोना का प्रादुर्भाव देख सरकार ने सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लायी है और घर में रहकर भी सभी त्यौहार, उत्सव मनाने के लिए कहा है. परिणाम स्वरुप पिछले वर्ष अमरावती शहर के बौध्दवासियों ने घर में रहकर ही भिम जयंती बडे उत्साह में मनाई थी. इस वर्ष भी नागरिकों ने घर में रहकर ही डॉ.आंबेडकर जयंती मनाने का आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया है. इस वर्ष आने वाले 14 अप्रैल को शहर में बडी मात्रा में पुलिस का बंदोबस्त रहेगा तथा इर्विन चौक व भिमटेकडी पर एक दिन पहले ही बैरिकेट्स लगाए जायेंगे. हर चौक पर पुलिस बंदोबस्त तैनात रहेगा. इसके अलावा आयुक्तालय के सभी पुलिस थाने के अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र की शांतता समिति की बैठक लेकर लोगों को अवगत कराना शुरु किया है. स्वयं पुलिस आयुक्त आंबेडकरी आंदोलन के ज्येष्ठ नागरिकों के व सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक लेकर घर में ही आंबेडकर जयंती मनाने का आह्वान करेंगे.

  • 14 अप्रैल को देख शहर में बडी मात्रा में पुलिस का बंदोबस्त रहेगा. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन चोैक) व भिमटेकडी पर एक दिन पहले से बैरिकेट्स लगाए जायेंगे. नागरिकों ने प्रशासन को सहयोग कर घर में ही उत्साह के साथ आंबेडकर जयंती मनानी चाहिए.
    – डॉ. आरती सिंह, पुलिस आयुक्त

Related Articles

Back to top button