
वरुड नप सभागृह में शांतता समिति की बैठक
वरुड- दि.25 दिन ब दिन लोगों की मानवता खत्म होती जा रही है. इसके कारण विचार करने वाला संवेदनशील मनुष्य निर्माण करना वक्त की जरुरत है. आपस में भेदभाव न करते हुए संतरा नगरी में गणेश उत्सव व आगामी दुर्गोत्सव, दशहरा, दीपावली त्यौहार पर किसी की भावनाओं पर आघात न पहुंचाते हुए उत्साह के साथ त्यौहार मनाए, ऐसा प्रतिपादन जिला पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने व्यक्त किया.
वरुड नगर परिषद के सभागृह में वरुड पुलिस थाने की ओर से आयोजित शांतता समिति की बैठक आयोजित की गई थी. इस समय मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे. इस बैठक में उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. निलेश पांडे ने कहा कि, आगामी होने जा रहे पोला, गणेशोत्सव, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे त्यौहारों को देखते हुए अमरावती ग्रामीण पुलिस विभाग व्दारा शांतता समिति की बैठक आयोजित की जाती है और इस बैठक के माध्यम से आने वाले त्यौहार, उत्सव के पहले शहर में ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जाता है. त्यौहार, उत्सव मनाते समय समाज के महत्वपूर्ण व्यक्ति के रुप में शांतता समित के सदस्य, पत्रकार, पुलिस पटेल, विभिन्न पार्टी, गणेश मंडल के पदाधिकारी, सभी जाति धर्म के पदाधिकारी व प्रतिष्ठित नागरिक महत्वपूर्ण भूमिका अपनाते है.
इसी वजह से आगामी त्यौहार, उत्सव के काल में पुलिस, राजस्व प्रशासन व शांतता समिति के सदस्य एकत्रित होकर बगैर दुजाभाव रखे आनंद के साथ मनाए, ऐसा आह्वान उस समय उन्होंने किया. शांतता समिति की बैठक में बतौर अध्यक्ष के रुप में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, प्रमुख अतिथि के रुप में उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. निलेश पांडे, मुख्याधिकारी प्रवीण मानकर, वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर मंच पर उपस्थित थे. इस बैठक में तहसीलदार देवानंद धबाले, सेवानिवृत्ति निवासी नायब तहसीलदार कमलाकर देशमुख, दीपक खंडेलवाल, शांतता समिति सदस्य अशोक देवते, पूर्व पार्षद महेंद्र देशमुख, निलकंठ यावलकर, धर्मेश जोशी के साथ ही पत्रकार, पुलिस पाटील, विभिन्न पार्टियां, गणेश मंडल के पदाधिकारी, सभी जाति धर्म के पदाधिकारी, प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे. मंच संचालन सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक महाडिक, प्रास्ताविक व आभार प्रदर्शन थानेदार ्रप्रदीप चौगांवकर ने किया.