अमरावतीमहाराष्ट्र

पर्यावरण संवर्धन व पेडों को बचाने वृक्षों का पूजन कर मनाए होली

निगमायुक्त सचिन कलंत्रे का आवाहन

अमरावती/ दि. 13-एक- एक वृक्ष और वनों का महत्व कितना है. यह कहने की आवश्यकता नहीं है. होलिका दहन में लकडियों का इस्तेमाल किए जाने से पर्यावरण को क्षति पहुंचती है. जिसमें पर्यावरण संवर्धन व वृक्षों को बचाने वृक्ष का पूजन कर होली का पर्व मनाए, ऐसा आवाहन निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने किया है. सचिन कलंत्रे ने बताया कि पेड एक सप्ताह में या एक साल में बडे नहींं होते. पेडो को बडे होने में काफी समय लगता है और हमें उन्हें एक ही पल में काट देते हैं. होली का पर्व पेडों का पूजन कर मनाए.
निगमायुक्त कलंत्रे ने बताया कि अवैध रूप से वृक्ष तोडे जाने पर दंड व सजा का प्रावधान है. अवैध रूप से पेड काटनेवाले पर सेक्शन 5 धारा 8 (1), सेक्शन 8 धारा 21 (2) के अनुसार कार्रवाई की जाती है. अगर पेड सार्वजनिक स्थल पर हो तो इसके काटने पर आयपीसी अनुसार 379, 511, 427 के तहत कार्रवाई की जाती है. नागरिक होली के लिए किसी भी पेड या फिर उसकी टहनियां न कांटे. काटने पर कारवाई की जायेगी.

* होळी करा लहान, पोळी करा लहान
होली पर्व पर छोटी होली का दहन कर करें रोटी का दान, ऐसा आवाहन अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति द्बारा नागरिकों से किया गया है. शहर में बढते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण पूरक होली मनाए. होली में रासायनिक रंगों का इस्तेमाल न करें. होली में खाद्य पदार्थ न डालते हुए किसी भूखे व्यक्ति को रोटी का दान करें, ऐसा आवाहन महाराष्ट्र अंधश्रध्दा निर्मूलन की जिला कार्याध्यक्षा गायत्री आडे, प्रधान सचिव मंदा नांदुरकर, शहर शाखा कार्याध्यक्ष सुनीता रामटेके ने किया है.

Back to top button