धामणगांव रेलवे/दि.26 – हिंदू धर्म में होली का त्यौहार महत्वपूर्ण है और इस त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ मनाने की परंपरा बरसों से चली आ रही है. किंतु आज हमारा देश कोरोना जैसी धातक महामारी से गुजर रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर भी शुरु हो चुकी है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है विदर्भ में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते मरीजों में वृद्धि हो रही है इसलिए सर्तकता की दृष्टि से इस साल सभी लोग अपने घर पर ही रहकर परिजनों के साथ होली मनाए ऐसा आहवान विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी संगठना के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक ने किया है.
एड. चांडक ने कहा कि होली यह रंगों का त्यौहार है. होली का त्यौहार गुलाल के साथ मनाए इसमें केमिकल के रंगों का इस्तेमाल न करें अगर फूलों से होली खेली जा सकती है तो यह अति उत्तम है. रंगो की होली खेलते समय अपने मित्र या रिश्तेदार से गले नहीं मिलना चाहिए और ना ही किसी के चेहरे पर रंग लगाए. इस बात का भी ध्यान रखे सावधानी के तौर पर पानी का इस्तेमाल न करें, सूखी होली खेले तथा शासन द्बारा दिए गए सभी आवश्यक निर्देशों का पालन करे,ऐसा आहवान विदर्भ प्रदेश माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष एड. रमेशचंद्र चांडक ने किया है.