-
पुलिस प्रशासन ने किया नागरिकों से आहवान
अमरावती/दि.24 – आगामी होली का त्यौहार सभी शहरवासी अपने घरों में ही रहकर मनाए ऐसा आहवान पुलिस प्रशासन द्बारा नागरिकों से किया गया है. अभी होली के त्यौहार को मात्र कुछ ही दिन शेष रह गए है. इस बार कोरोना के साए में होली का त्यौहार मनाया जाएगा. हाल ही में कोरोना संक्रमण का प्रादुर्भाव बढने की वजह से दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसमें सर्तकता की दृष्टि से सभी नागरिक अपने घरों में ही रहकर त्यौहार मनाए इस प्रकार का आहवान पुलिस विभाग द्बारा नागरिकों से किया गया है. साथ ही इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन द्बारा दिशा निर्देश भी दिए गए है.
आनेवाले 28 मार्च को होलीका दहन होगा तथा 29 मार्च को धुलिवंदन उत्सव मनाया जाएगा. धुलिवंदन पर लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग और गुलाल लगाते है और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाते है. किंतु इस साल बढते कोरोना प्रादुर्भाव की वजह से सभी त्यौहार फीके रहे आगामी होली का त्यौहार भी घरों पर ही रहकर नागरिकों को मनाना होगा. होली के दिन व धुलिवंदन के दिन सार्वजनिक स्थल पर भीड-भाड न हो तथा सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दें ऐसा आहवान पुलिस प्रशासन द्बारा नागरिकों से किया गया है.