-
जिलाधिकारी Shailesh Nawal का आहवान
अमरावती/दि.28 – जिलेभर में बढ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस साल सभी नागरिक होली का पारंपरिक त्यौहार सादगी के साथ मनाए. साथ ही चौक चौराहों पर गली मोहोल्लो में अनावश्यक भीड भी टाले ऐसा आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने नागरिकोें से किया है. जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा कि त्यौहारों के संदर्भ में शासन द्बारा जो मार्गदर्शक सूचनाएं दी गई है उसका कडाई के साथ पालन करें.
जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा कि कोरोना का प्रादर्भाव अभी कम नहीं हुआ है. वर्तमान स्थिती में शहर व ग्रामीण परिसर में भी हर रोज मरीजों की संख्या बढ रही है. सभी परिस्थितीयों का विचार कर इस साल होली का त्यौहार सादगी के साथ मनाया जाए. जिला प्रशासन व महापालिका प्रशासन द्बारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें, सार्वजनिक स्थान पर भीड न करे, धार्मिक एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन न करे, साथ ही शोभायात्रा भी न निकाले, सामाजिक दूरी बनाए रखे और सुरक्षित रहे ऐसा आहवान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने नागरिकों से किया है.