अमरावती

इस साल होली का त्यौहार सादगी से मनाए

कोरोना की पार्श्वभूमि पर महापौर गावंडे का आहवान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – राज्य भर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. शहर में इस साल कोरोना के बढते संक्रमण को देखते हुए सर्तकता की दृष्टि से शहरवासी होली का त्यौहार शासन द्बारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सादगी से मनाए ऐसा आहवान मनपा महापौर चेतन गावंडे ने शहरवासियों से किया है. महापौर चेतन गावंडे द्बारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ती में कहा गया है कि 28 व 29 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा. जिसे सादगी के साथ मनाने का आग्रह महापौर गावंडे द्बारा किया गया है.
महापौर गावंडे ने कहा कि शहर के विविध स्थानों पर होली का दहन में लकडियां जलायी जाती है. जिससे प्रदूषण होता है वायु प्रदूषण का ध्यान रखते हुए लकडियों का इस्तेमाल न किया जाए साथ ही धूलिवंदन के दिन केमिकल के रंगो का इस्तेमाल न किया जाए व पानी का भी इस्तेमाल करना टाले और सार्वजनिक स्थान पर भीड न करें, और ना ही धार्मिक, सांस्कृति कार्यक्रम व शोभायात्रा का आयोजन करें. शासन द्बारा दिए गए नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आपदा व्यवस्थापन अधिनियम 2005 की कलम 5160 साथ रोग नियंत्रण अधिनियम 18,9,7 व भारतीय अधिनियम 1860 की कलम 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. ऐसा प्रेस विज्ञप्ती द्बारा महापौर चेतन गावंडे ने कहा.

Back to top button