अमरावती

महावीर जयंती व हनुमान जयंती सादगीपूर्वक मनाये

अपर जिलाधीश नितीन व्यवहारे का आह्वान

अमरावती/दि. 23 – प्रशासन ने महावीर जयंती व हनुमान जयंती सादगीपूर्वक मनाने की अपील की है. अपर जिला दंडाधिकारी डॉ.नितीन व्यवहारे ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 25 अप्रैल को महावीर जयंती है. यह उत्सव समूचे महाराष्ट्र में जैन बंधू उत्साह के साथ मनाते है, लेकिन वर्तमान में कोरोना को ध्यान में रखते हुए एकजूट न होकर सादगीपूर्वक यह उत्सव घर में मनाया जाए, सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, मंदिर व्यवस्थापकों को संभव हो तो वे दर्शन के लिए ऑनलाइन दर्शन रख सकते है. प्रभात फेरी या जुलूस न निकाला जाए, इसी तरह हनुमान जयंती मंगलवार 27 अप्रैल को है. इसे भी घर पर ही रहकर मनाने का आह्वान प्रशासन की तरफ से किया गया है. भजन, कीर्तन और कोई भी कार्यक्रम न करने की अपील जिला प्रशासन ने की है.

Back to top button