![Kisan-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/03/Kisan-Amravati-Mandal.jpg?x10455)
-
किसान पुत्र आंदोलन समिति का आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – स्थानीय पंजाबराव देशमुख चौक (पंचवटी) में किसान पुत्र आंदोलन किया गया.शासकीय नियमों का पालन करते हुए इस आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति से एक दिन का अन्नत्याग आंदोलन करने का आवाहन किसान पुत्र आंदोलन समिति व्दारा किया गया.
इस समय किसान आंदोलक जि.प. सदस्य प्रकाश साबले, विजय विल्हेकर, मनाली तायडे,राहुल तायडे, अमृता देशमुख, हरिष मोहोड, नितीन पवित्रकार, प्रमोद कुचे, भैयासाहब निचड, महेन्द्र मेटे, उमेश वाकोडे,किरण महल्ले,सचिन नागमोते,गौतम खडसे,राजू भुयार,दीपक देशमुख,नरेन्द्र मेटकर,मारोती उमाळे,विनेश आडतीया, जितेन्द्र शिंदे, प्रवीण काकड सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
स्व. साहेबराव करपे की स्मृति निमित्त 19 मार्च को आत्महत्याग्रस्त किसानों की स्मृति दिन मनाया जाता है. अन्नदाता के लिये एक दिन अन्नत्याग आंदोलन कर किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की मांग की संकल्पना किसान पुत्र आंदोलन समिति व्दारा आंदोलन कर की जाती है.