अमरावती/दि.12 – 14 फरवरी को घर-घर में माता-पिता कापूजन कर मातृ-पितृ दिवस मनाए ऐसा आवाहन आशीष कॉलोनी निवासी एवं श्री योग वेदांत समिति सचिव मानव बुद्धदेव ने प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है. मानव बुद्धदेव ने कहा कि संत आसाराम बापू ने वेलेंटाइन डे के बढते दुष्प्रभाव को रोकने के लिए वेलेंटाइन डे का विरोध करने के बजाए मातृ-पितृ पूजन दिवस के रुप में इसका विकल्प दे दिया है. संत आसाराम बापू की प्रेरणा से पिछले 16 सालों से देश-विदेश में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन कर मातृ-पितृ दिवस मनाया जा रहा है.
मानव बुद्धदेव ने आगे कहा कि हर साल जनवरी व फरवरी में अमरावती शहर में भी कई विद्यालयों व विविध संस्थाओं में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया जाता रहा है. किंतु इस साल कोरोना के चलते विद्यालयों में कार्यक्रम नहीं हो पा रहे है जिसमें श्री योग वेदांत समिति के बाल संस्कार विभाग व्दारा कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए शहर के विविध कॉलोेनियों में माता-पिता के पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा. 14 फरवरी को सभी लोग माता-पिता व अपने सास-ससूर का पूजन कर मातृ-पितृ दिवस मनाए ऐसा आवाहन मानव बुद्धदेव ने तामम जिलावासियों से प्रेस विज्ञप्ती व्दारा किया है.