अमरावती

शेंदुरजनाघाट के आईपीएल सट्टा अड्डे पर छापा

पांच लोग गिरफ्तार, 3 लाख का माल बरामद

शेंदुरजनाघाट/ दि.31 – यहां के खुले मैदान में शुरु आईपीएल सट्टा अड्डे पर शेंदुरजनाघाट पुलिस ने छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से कार, मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगद रुपए ऐसे करीब 3 लाख 6 हजार 290 रुपए का माल बरामद किया. यह छापामार कार्रवाई बीते रविवार की रात की गई.
जीवन कृष्णराव डोंगरे, उमेश प्रकाशराव महल्ले, जयंत रामचंद्र डहाके, रवि माणिकराव खंडाईत, उस्मान शहा रज्जाक शहा (सभी शेंदुरजनाघाट) यह आईपीएल सट्टा खेलते समय गिरफ्तार किये आरोपियों के नाम है. पुलिस ने घटनास्थल से एक होंडाई कार, एक टीवीएस मोटरसाइकिल, मोबाइल, नगर 1 हजार 290 रुपए ऐसे कुल 3 लाख 6 हजार 290 रुपए का माल बरामद किया. शेंदुरजनाघाट के थानेदार सतिश इंगले, शुभांगी थोरात, राजू डंगवाल, सचिन राउत, प्रियंका गेडाम के दल ने की इस कार्रवाई से अवैध व्यवसाय में खलबली मच गई है.

Back to top button