अमरावतीमुख्य समाचार

कानून का पालन कर मनाएं त्यौहार

सीपी रेड्डी के स्पष्ट निर्देश

* बकरीद पर शांति समिति की बैठक
अमरावती/दि.22– नियम और कानून का पालन कर त्यौहार मनाने की सलाह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दी. वे आज दोपहर आयुक्तालय में आयोजित बकरीद उपलक्ष्य शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे. सीपी ने बहुत साफगोई से कहा कि जिस चीज पर पाबंदी है, उसका कोई इस्तेमाल न करें. हमें आप पर कार्रवाई करना पड़े, ऐसा कोई काम न करें. उन्होंने शांति और सदभाव से कानून के दायरे में त्यौहार मनाने की अपील की. उसी प्रकार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट लाइक और फारवर्ड करने से बचने की सलाह भी दी.
इस बैठक में शहर के अनेक जिम्मेदार लोग, पूर्व नगरसेवक, शांति समिति सदस्य, मनपा, जलापूर्ति, महावितरण, पशु संवर्धन के अधिकारी और अन्य विभागों के अफसरान मौजूद थे. उसी प्रकार एसीपी सागर पाटील, डीसीपी विक्रम साली भी मौजूद थे. आगामी 29 जून को बकरीद का त्यौहार मनाया जाना है. इसके लिए लोगों ने सतत तीन दिन जलापूर्ति जारी रखने, बिजली सप्लाई भी अनवरत रखने के सुझाव दिए.ऐसे ही मनपा के टूटे कंटेनर की बजाय नए मजबूत कंटेनर से कूड़ा करकट और मलबा उठाए जाने की अपील की गई. अन्यथा सड़क पर यहां-वहां कूड़ा गिरने पर दिक्कत बढ़ती है. इस बात का ध्यान रखने कहा गया.
बैठक में मुफ्ती फिरोज,हाफीज नाजीमोद्दीन, हाजी रम्मू सेठ, आसीफ तवक्कल, सुरेश रतावा, राजू भेले, नसीम खान उर्फ पप्पू, हाजी अबरार सेठ, नौशाद शालीमार, हाजी रफीक, हमीद शद्दा, तनवीर आलम, आरीफ हुसैन, आहाद काजी, वहीद खान, शहजाद खान, हाजी शकील, जुबेर मिर्जा, डॉ. मतीन अहमद, डॉ. मोहसीन अहेमद, इरफान अथहर अली, सलीमभाई मीरावाले, राजा खान चपरासीपुरा, नईम मोर्शी, नजीर बीके, नदीम उल्ला, सादिक रजा, शिरीन खान व अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button