अमरावती

शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्योहार मनाएं : थानेदार बोंडे

पुलिस थाना में शांतता समिति की बैठक

* प्रशासन को सहयोग करने वाले सम्मानित
चांदूर बाजार/दि.20- मौजदा समय में समूचे देश में दुर्गोत्सव बडे हर्ष के साथ मनाया जा रहा है. विगत कुछ दिन पूर्व गणेश उत्सव और विसर्जन बडे ही शांतिपूर्ण रूप से मनाया गया. आगामी कुछ दिन बाद दशहरा और दुर्गा, शारदा देवी विसर्जन किया जायेगा. गणेश उत्सव की तरह दुर्गा शारदा देवी विसर्जन के साथ साथ आगामी सभी त्यौहार भी शांतिपूर्ण तरीके से हो इसी को मद्देनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शांतता बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में गणेश उत्सव और विसर्जन के दौरान प्रशासन को भरपूर सहयोग करने के लिए थाना अंतर्गत आने वाले बेलोरा ग्राम के ग्राम पंचायत के सरपंच भैय्या साहेब कडू, तंटामुक्ति अध्यक्ष देवानंद चौधरी, प्रहार कार्यकर्ता लुकमान भाई, पुलिस पाटिल अखिलेश डवरे, उमेश ठाकरे का पुष्पगुच्छ, शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया. इसी तरह शहर में हर साल ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस को गणेश विसर्जन के चलते रद्द कर प्रशासन को विशेष सहयोग करने के लिए सलमान खान शाहिद खान को सम्मानित किया गया.

थानेदार सूरज बोंडे ने संबोधित करते हुए कहा कि, चांदूरबाजार शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिक अखंडता और आपसी प्रेम और भाईचारे में विश्वास रखते है, उन्होंने कहा की यही परंपरा थाना क्षेत्र में हमेशा कायम रहे इसी लिए आगामी सभी त्यौहारों को शांति पूर्ण तरीके से मना कर आने वाली पीढी को भी आपसी प्रेम और भाईचारे का पाठ देना हमारा पहला कर्तव्य है. कार्यक्रम में प्रमुखता से थानेदार सूरज बोंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक निखिल निर्मल, सरपंच भैय्या साहेब कडू, पत्रकार बंधु, प्रतिष्ठित नागरिक, पुलिस पाटिल, दुर्गा व शारदा मंडलों के पदाधिकारी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन एएसआई विनोद इंगले द्वारा किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश राठौड, गणेश आगोले, अमोल सानप, सरोदे, गौरव पुसदकर, नितिन डोंगरे, राहुल गौरखेडे, निकेश गाढवे ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button