अमरावती

विश्व महिला दिन सिर्फ एक ही दिन नहीं बल्कि 365 दिन मनाए : संध्या टिकले

राधा ढेकेकर व स्नेहल सूने द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.10 – विश्व महिला दिन निमित्त मिस महाराष्ट्र राधा ढेकेकर व योगा व झुम्बा ट्रेनर स्नेहल सूने द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में संध्या टिकले, डॉ. शीतल चौधरी व मंजुषा तांडेकर उपस्थित थी. इस समय डॉ. शीतल चौधरी ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं देशपांडे ने अध्यात्म पर जानकारी दी.
इस अवसर पर संध्या टिकले ने कहा कि महिला विश्व दिन यह एक ही दिन न मनाते हुए 365 दिन मनाना चाहिए. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में काम करने की क्षमता अधिक होती है. बाहर काम कर महिलाएं घर संभालती है, यह कहते हुए उन्होंने विश्व महिला दिन की शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में शुभांगी कावडे,वर्षा महल्ले,सुधा नागपुरे,कल्पना देशमुख, अश्विनी इंगोले,प्राजक्ता ढेवले, वैशाली देशमुख,लता सालवे, वृषाली देशमुख,अंजू पडोले,रानी कांबे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button