अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – आज 14 अप्रैल को महापुरुष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 130 जयंती के उपलक्ष्य में पंचायत समिति अमरावती के गटशिक्षणाधिकारी डॉ नितिन उंडे ने जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला, कठोरा बु का दौरा कर डॉ. आंबेडकर के फोटो का पूजन कर माल्यार्पण किया. पश्चात शाला के मुख्याध्याक, शिक्षक, अंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेवक ने भी पूजन व हारार्पण किया.
इस समय स्कूल के मुख्याध्यक गौतम विरघट,सहायक शिक्षक और महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना जिलाध्यक्ष राजेद्र दिक्षित, रामचंद्र चव्हाण अर्पणा सोनटक्के,अंगनवाडी सेविका कालबांडे, महल्ले, स्वास्थ्यसेवक संजय केलकर उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिये 3 मिनिट का डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती पर भाषण, गीत आदि ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया.
इस ऑनलाइन कार्यक्रम में समृद्धि दिनेश तायडे (कक्षा 6 वीं), आचल संजय मेश्राम और कुछ छात्रों ने भाग लिया था. उसी तरह कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन किया गया. कठोरा (बु) गाव में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को भी हारार्पण किया गया. कार्यक्रम में कठोरा (बु) सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष भागवतराव खांडे, वरिष्ठ संचालक केशवराव राऊत के पूर्व सरपंच बाबाराव दहिकर, पूर्व उपसरपंच अलकेश काळबांडे, सुजीत खांडे, राम खंडार, प्रदीप तायडे, बबलू काळबांडे ,प्रशांत वानखडे, अवधुत खडसे, सुरेन्द्र तायडे, शैलेश कालबांडे राजु तायडे हर्षल काळबांळे, अंकुश तायडे,दादासाहेब तायडे, संजोग राऊत,जीवा काळबांडे, सर्वेश खांडे,अंकुश तायडे, आकाश काळबांडे, शुभम मेश्राम, स्कूल के मुख्याध्यापक गौतम विरघट,राजेंद्र दीक्षित,रामचंद्र चव्हाण आदि उपस्थित थे.