अमरावती

स्व. शंकरलाल राठी की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई

एसएल हाईस्कूल का आयोजन

वलगांव/दि.31 – स्थानीय स्व. श्री शंकरलाल राठी शिक्षा समिति वलगांव व्दारा संचालित एसएल हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय यहां 21 अगस्त को स्व. श्री शंकरलाल राठी की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गोविंद कासट ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में कमलकिशोर राठी, प्रशांत राठी, संस्था सचिव अजय राठी उपस्थित थे. मुख्याध्यापक रुपेश मिलके ने सभी मान्यवरों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. उसके पश्चात स्व. शंकरलाल राठी की प्रतिमा का पूजन किया गया.
इस अवसर पर डॉ. गोविंद कासट व्दारा लिखी पुस्तक साढे सात से साढे सात डॉ. वी.एस. सोवितकर व डॉ. कमल गवई के हस्ते शाला ग्रंथालय को भेंट दी गई तथा सेवानिवृत्त शिक्षक जोशी सर व्दारा लिखित पुस्तक शिवपुराण भी ग्रंथालय को भेंट दी गई. कार्यक्रम में 10व 12 वीं में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार राजेश व्यास ने माना. इस समय स्मिता पावडे, सरोदे मैडम, खाडे मैडम, इंगोले मैडम, पाथरे मैडम, धनाडे मैडम, राजेश सर, कुलट मैडम आदि उपस्थित थे.

Back to top button