अमरावती

श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभुजी का ५४६ वां प्राकट्य महोत्सव मनाया

गोवर्धननाथ हवेली से निकली भव्य शोभायात्रा

* विविध झांकियां रहीं आकर्षण
अमरावती/दि. १७- शुद्धदैवत पुष्टिमार्ग के स्थापक परम वंदनीय, प्रात: स्मरणीय जगद्गुरु श्रीमद् वल्लभाचार्य महाप्रभुजी का ५४६ वां प्राकट्य महोत्सव रविवार को बडे़ ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय श्री गोवर्धननाथजी हवेली सत्संग मंडल द्वारा मंगल कलश के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा १०८ मंगल कलश के साथ शहर के जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, सिटी लाइब्रेरी रोड, श्याम चौक से पुन: हवेली में पहुंची. शोभायात्रा में सभी वैष्णवों को तिलक लगाकर उपरना ओढ़ा गया. विविध झांकियों के साथ सजावट की गई थी. जिनमें श्रीनाथजी, श्रीयमुनाजी, श्रीमहाप्रभुजी का रथ शोभायात्रा के आरंभ में चल रहा था. शोभायात्रा में मध्ाुरम स्कूल के छात्र श्रीकृष्ण, ग्वालबाल की वेशभूषा में सहभागी हुए. शोभायात्रा के मार्ग में महिलाएं रासगरबा करती हुई आनंदित दिखाई दी. जयस्तंभ चौक में शोभायात्रा पहुंचने पर सांसद नवनीत राणा ने मंगल कलश धारण कर शोभायात्रा की शोभा बढाई तथा पूरे वैष्णव समाज का सम्मान बढाया. शोभायात्रा के समापन के पश्चात राजकमल चौक में नंद महोत्सव मनाया गया. श्री गोवर्धननाथजी की आरती हुई. नंद के घर आनंद भयो के उच्चारण से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. उपस्थित सभी वैष्णवों को प्रसाद का वितरण किया गया.
श्याम चौक पर गुजराती समाज अमरावती की ओर से अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट द्वारा ड्राईफुट का लड्डू प्रसाद वितरित किया गया.
शोभायात्रा में भावना भट्ट, मीना डागा, शकुंतला डागा, रेखा डागा, पवित्रा चांडक, प्रेमलता दम्माणी, गौरी आडतिया, छाया राजा, मीना आडतिया, रक्षा राजा, डॉली गगलानी, वीणा लखानी, नीता शाह, रश्मि सेठ, खुशी सेठ, ज्योत्सना शाह, मनीषा शाह, सूरज डागा, आशीष करवा, किरीट कोटक, जीतूभाई लोटिया, प्रकाशभाई वसानी, विजय गुगलानी, विपुल जसापारा, रवि सेठ, अतुल पारेख, जितेंद्र आनंद, दिलीप राठी, राजू धानक, घनश्याम नागरेचा, उमेश कारिया, दिनेश बाहेती, मोहन शाह, अश्विन शाह, गोकुलेश दम्माणी, विनोद डागा, हेमंत जोशी, सतीश भैया, सीमेष श्रॉफ, श्याम भैया, मनोहर डागा, प्रमोद दम्माणी, रसिक श्रॉफ, बंटी डागा, पप्पू भाई गगलाणी, डॉ. धीरेंद्र आडतिया तथा नरेंद्र सेठ, मुकेश भाई श्रॉफ, लालाभाई उर्फ हितेश राजकोटिया, महेश भाई सेठ, कृष्णदास गगलानी, कन्हैया पच्चीगर, डॉ. घनश्याम बाहेती, राजू भाई धानक, हेमंत पच्चीगर रौशन पच्चीगर, राजूभाई पारेख, आशीष करवा, गोविंदभाई दम्माणी, गिरिधरभाई दम्माणी, विजय धानक, रशेस धानक के मार्गदर्शन में महोत्सव को सुंदर ढंग से संपन्न करने हेतु चौरासी वैष्णव बैठक वार्ता समिति की वंदनाबेन दम्मानी, वासुबेन राजा, वीणाबेन श्रॉफ, कविताबेन लड्ढा, नीताबेन गगलानी, काश्मीराबेन सेठ, संगीताबेन दम्मानी, रुपाबेन राजा, हंसाबेन पोपट, दीप्ती मुंधडा, महाप्रभु जीवन चरित्र नाटिका समिति की किरणबेन गगलानी, अल्पाबेन राजकोटिया, सीमाबेन पच्चीगर, संगीताबेन राजा, भारतीबेन हिंडोचा, हिनाबेन राजा, शिल्पाबेन पारेख, रीटाबेन गगलानी, कुंजनबेन वेद शोभा यात्रा समिति की शीलाबेन पोपट, नेहाबेन काटकोरिया, पूजाबेन गणात्रा, राधाबेन राजा, हेतलबेन हिंडोचा, छायाबेन राजा, राधाबेन बाहेती, किंजलबेन पलेजा, रेखाबेन राजा, पूर्वीबेन गगलानी ने सहयोग दिया. इसीतरह हितेशभाई राजकोटिया, कन्हैया पच्चीगर, मुकेशभाई श्रॉफ, श्याम दम्माणी ‘नीलेश’, किशोर उन्नतकर, महेशभाई सेठ, तुषार भाई श्रॉफ, राजू पारेख, हेमंत पच्चीगर, रोशन पच्चीगर ने भी योगदान दिया.

Related Articles

Back to top button