अमरावती

शिवाजी शाला में मनाई डॉ. पंजाबरराव देशमुख पुण्यतिथि

विविध ऑनलाइन स्पर्धाओं का भी हुआ आयोजन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१० – स्थानीय शिवाजी शाला में शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की पुण्यतिथि शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख की अध्यक्षता में मनाई गई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पर्यवेक्षक एस.एन.गुर्जर, आर.एम. देशमुख, जेष्ठ शिक्षक वी.जी. गावंडे, यू.एस. बोंडे, एम.आर देशमुख, उद्धव गिर, मनीष केचे, नलिनी खवले, आर.ए. खडसे, सारंग जाणे, प्रदीप धोटे उपस्थित थे.
डॉ. पंजाबराव देशमुख की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विद्यार्थियो के निबंध, चित्रकला, वकृत्तव स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया कार्यक्रम का संचालन राजेश मुंगसे ने किया तथा प्रास्ताविक वैशाली देशमुख ने किया व आभार धनश्री कोंबे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेमा नवरे, शीतल टोले, सौ. राईकवाड, सौ. रोकडे, यादवराव आगरकर, अशोक गिलोरकर, तुलसीदास गेंद, सतीश जयस्वाल सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button