भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव का शहीद दिन व सूर्यसेन का जन्मदिन उत्साह से मनाया
क्रांतिकारी स्मरण समिति द्वारा अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि. २३- नवजागरण मानिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति की ओर से २३ मार्च को शहीद ए आजम भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव का शहीद दिन मास्टरदा सूर्यसेन का जन्मदिन निजीकरण के विरोध में व बढती महंगाई के विरोध में किसानों के ऐतिहासिक आंदोलन के समर्थन में उत्साह से मनाया गया. उस निमित्त से माल्यार्पण पुष्पार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आज के डिजीटल युग में युवक ग्लॅमरस लाईफ के जाल में गुंथे है. उन्हे सामाजिक कर्तव्य व महत्व की जानकारी हो, सामाजिक स्थिति का अनुभव हो व क्रांतिकारी के कार्यो की प्रचिति हो व उनका स्मरण हो. इस दृष्टि से समाज में जागरूकता निर्माण हो और समाज में बढनेवाली संप्रदायिकता खत्म करे किसान व मजदूर वर्ग के आंदोलन का महत्व समझाये, बढती महंगाई तथा निजीकरण के विरोध में जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अपन समाज के अविभाज्य के रूप में समाज में रहते है समाज को अपन को कुछ न कुछ देना होता है. अपना समाज निर्माण होने पर असंख्य महापुरूषों ने समाज निर्मिति के लिए किए गये कार्य समय-समय पर महत्वपूर्ण होते है. यह ध्यान में रखकर इन महापुरूषों को अभिवादन कर उनके विचार ग्रहण करे व उनके विचारों को ग्रहण करने के लिए समाज में होनेवाले प्रत्येक अन्याय व अत्याचार के विरोध में जन आंदोलन करके महापुरूषों के विचारो का आदर्श समाज में निर्माण करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे. इस उद्देश्य से नवजागरण मानिषी व क्रांतिकारी स्मरण समिति ने अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया.