अमरावती

किसान के खेत के फल काटकर मनाया जन्मदिन

विधायक बच्चू कडू का भावनिक कथन

* भक्तिधाम में जन्मदिन निमित्त प्रहार जनशक्ति पार्टी का रक्तदान शिविर हुआ
* मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
अमरावती/दि.7- देश के किसान हम सभी के अन्नदाता है. उन्हीं के परिश्रम के कारण हम पेटभर खाना खाते हैं. इसलिए किसानों को याद करते हुए जन्मदिन के केक काटकर नहीं बल्कि किसान के खेत में उपजे फल को काटकर अपना जन्मदिन मनाया है, ऐसा भावनात्मक प्रतिपादन विधायक बच्चू कडू ने किया.
स्थानीय बडनेरा रोड स्थित भक्तिधाम में बुधवार को विधायक बच्चू कडू के जन्मदिन निमित्त प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा रक्तदान शिविर व मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, मार्गदर्शक रवींद्र वैद्य समेत अन्य प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित उपजिलाधिकारी अनिल भटकर का विधायक बच्चू कडू के हाथों सत्कार किया गया. इसके अलावा जिन मेधावी छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं तथा अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है ऐसे 60 विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह, प्रमाणपत्र, भेंट वस्तु व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. प्रास्ताविक बंटी रामटेके ने किया. रक्तदान शिविर में कुल 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर को सफल बनाने में डॉ. पंजाबराव देशमुख महाविद्यालय तथा अस्पताल की टीम ने सहयोग दिया. कार्यक्रम में विविध राजनीतिक दल तथा सामाजिक संगठनों के 30 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रहार संगठन में प्रवेश किया. विधायक कडू के हाथों उन्हें प्रवेश पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के युवक आघाडी अध्यक्ष पद पर मनीष पवार, उपमहानगर प्रमुख पद पर सुधीर मानके पाटिल तथा विद्यार्थी आघाडी के उपशहर प्रमुख पद पर यश पाचले की नियुक्ति की गई. कार्यक्रम में सौरभ रत्नपारखी, नवनीत कराले, प्रथम अग्रवाल, उमेश मेश्राम, रावसाहब गोंडाने, प्रतिक गोंडाने, राम करुले, मुकेश घुंडियाल, कुणाल खंडारे, श्याम इंगले समेत प्रहार के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button