अमरावती

छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई

महानायक संगठना का उपक्रम

अमरावती/दि.21 – महानायक संगठना व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक यहां हर साल की तरह इस साल भी छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया गया. इस समय टायगर फोर्स ऑफ इंडिया अध्यक्ष गणेशदास गायकवाड, डॉ. निलम रंगावार, समाज सेवक दादाराव दुरकार, प्रदीप महाजन, डॉ. शिवलाल पवार, संजय भोवती, पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम, प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण मंडे ने किया व प्रास्ताविक कृष्णा ढोले ने रखा.
इस अवसर पर सभी मान्यवरों ने छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन कार्यो पर मार्गदर्शन कर शुभकामनाएं दी. पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम ने कहा कि आज संपूर्ण समाज को छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों की आवश्यकता है. सभी बहुजन एकत्रित आकर छत्रपती शिवाजी महाराज जैसे कार्य करे. आने वाली पीढी को महापुरुषों के विचारों से अवगत करवाने हेतु सभी युवा पीढी शिवाजी महाराज के कार्य बहुजन समाज तक पहुंचाए. कार्यक्रम में दीपक नवले, संजय वानखडे, अनिल माहोरे, रमेश तिडके, विजु मैकलवार, सुदेश तिरथकर, जीवन पांडे, अंकुश वरघट आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button