अमरावती
नरसम्मा महाविद्यालय में वाणिज्य उत्सव मनाया

अमरावती/ दि.13 – श्रीमती नरसम्मा कला, वाणिज्य महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की ओर से वाणिज्य उत्सव मनाया गया. इस सप्ताह के अंतर्गत वादविवाद स्पर्धा, ग्रुप प्लानिंग, निबंध स्पर्धा, क्वाइन डिजाइन, लोगो डिजाइन, स्लोगन, यक्ष प्रश्न, पोस्टर मेकिेंग, वक्तृत्व स्पर्धा, प्रोडक्ट डिजाइन संबंधित प्रदर्शनी ली गई. कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रुप में श्याम राठी, प्रमुख अतिथि लक्ष्मीकांत जोशी, विभाग प्रमुख प्रा निखिल मोहोड, प्रा.पद्मा कडू, प्रा.पियुष अवथले, प्रा.निशा तभाणे व अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.