अमरावती

गरीब, निराधार, विकलांग के घर जाकर दिवाली उत्साह से मनाई

थिलोरी गांव में एक करंजी दोन लाडू का उपक्रम चलाया

दर्यापुर/ दि. 25– दर्यापुर तहसील की रोहिणी फाउंडेशन के मार्गदर्शक गजानन देशमुख की संकल्पना से थिलोरी गांव में एक करंजी दोन लाडू का उपक्रम चलाया गया. इस उपक्रम में चंद्रशेखर आजाद सार्वजनिक वाचनालय पनोरा व रोहिणी फाउंडेशन द्बारा थिलोरी गांव में राहुल खंडारे, सुधाकर नरहरी वाकपांजर, मिलिंद वाकपांजर, राजीव वाडी, शहीद चंद्रशेखर आजाद सार्वजनिक वाचनालय के अध्यक्ष तथा रोहिणी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संतोष मिसाल की प्रमुख उपस्थिति मेें गरीब आदिवासी, निराधार, विकलांग के साथ एक करंजी दोन लाडू इस कहावत के अनुसार दिवाली का फराल देकर थिलोरी गांव में दिवाली उत्साह से मनाई . इस अवसर पर थिलोरी गांव के गरीब, निराधार,अपंग के घर जाकर शहीद चंद्रशेखर आजाद सार्वजनिक वाचनालय पनोरा व रोहिणी फाउंडेशन के पदाधिकारी ने दिवाली का फराल वितरित किया. इस समय गांव के गरीब, अनाथ ,अपंग ने दिवाली का फराल मिलने के संबंध में खुशी व्यक्त की. इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहदेव वाकपांजर, सुधाकरराव वाकपांजर, नीलेश वानखडे, करण भालेराव, मिलिंद वाकपांजर, अश्विनी इंगले, रोहिणी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संतोष मिसाल सहित गांव की मंडली ने रोहिणी फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button