अमरावती

सामाजिक उपक्रम का आयोजन कर मनाया डॉक्टर्स डे

महाराष्ट्र होमियो डॉक्टर्स एसो. का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – महाराष्ट्र होमियो डॉक्टर्स एसो., अमरावती लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी व डॉ. विशाखा सोशल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन कर डॉक्टर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों को सेवा देने वाले डॉक्टरों का सामाजिक संगठनाओं की ओर से सत्कार किया गया.
भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विधानचंद्र रॉय को श्रद्धाजंलि अर्पित करने व उनके सम्मान में 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. 1991 से देश में डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है. फरवरी 1961 में डॉ. विधानचंद रॉय को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. डॉ. विधानचंद रॉय का जन्म 1882 में बिहार के पटना में हुआ था. वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री थे. उनके दूदर्शी नेतृत्व की वजह से उन्हें पश्चिम बंगाल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है.
गुरुवार को देशभर में डॉक्टर्स डे मनाया गया. इसी क्रम में शहर में भी महाराष्ट्र डॉक्टर होमियो एसो. अमरावती लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी तथा डॉ. विशाखा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डॉक्टर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर राज्यपाल नामित विद्यापीठ सिनेट सदस्य डॉ. मनीष गवई के हस्ते डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सामाजिक संस्थाओं की ओर से डॉ. गुणवंत डहाने, डॉ. संजय कथलकर, डॉ. विकासा निनावे, डॉ. प्रकाश अजमिरे, डॉ. राधेश्याम मालानी, डॉ. चाफले, डॉ. जयस्वाल, डॉ. सुभाष कासट, डॉ. पीहुलकर, डॉ. उमप का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया.
इस समय लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुलदेवकर, सचिव नरेंद्र गुलदेवकर, समाजसेवी बालाधन गावंडे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर विशेष तौर पर डॉ. गुणवंत डहाने को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. डॉ. डहाने इन्होंने सामाजिक व वैद्यकीय क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य किए है जिसकी वजह से इन्हें यह सम्मान दिल्ली की डॉ. विशाखा सोशल फाउंडेशन की ओर से दिया गया. आगामी 15 अगस्त को इस सम्मान से 25 डॉक्टरों का सम्मान करने का संकल्प राज्यपाल व्दारा नामित विद्यापीठ सदस्य डॉ. गवई ने लिया है. जिसमें अमरावती जिले के 25 डॉक्टरों को विशेष सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button