अमरावती

मनाया अभियंता दिन समारोह

120 दाताओं ने किया रक्तदान

अमरावती-दि.16  भारतीय अभियंताओं के मानबिंदू भारतरत्न सर मोक्ष गुंडम् विश्वेसरैय्या का 15 सितंबर को जन्मदिन था. उनकी स्मृति में अभियंता दिन मनाया जाता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. इस शिविर में 120 रक्तदाताओं ने हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया.
स्थानीय शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में शाम 5 से आयोजित अभियंता दिन पर लिये गए रक्तदान शिविर में कार्यक्रम के बतौर अध्यक्ष के रुप में सार्वजनिक निर्माण कार्य के सेवानिवृत्त सचिव अभियंता धनंजय धवड के अलावा विशेष उपस्थितों ने महावितरण की मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण, मजिप्र के मुख्य अभियंता श्रीनिवास कातकडे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता गिरीष जोशी, जलसंपदा के मुख्य अभियंता अभय पाठक के अलावा दि इन्स्टीट्युशन ऑफ इंजिनियर्स के सचिव अभियंता डॉ. समीर देशमुख चेअरमैन अभियंता प्रदीप खवले, चेअरमैन अभियंता अरविंद मोकादम, इंडियन वॉटर वर्क्स असोसिएशन के सचिव अभियंता आनंद जवंजाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Back to top button