अमरावती

झुग्गी बस्तियों के बच्चों के साथ मनाई ग्रीन दिवाली

महेश मूलचंदानी मित्र मंडल का उपक्रम

मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चेरिटी,झुग्गी बस्तियों व मातोश्री वृद्ध आश्रम में किया भोजन दान
अमरावती/दि.17– महेश मूलचंदानी मित्र मंडल व उनके सहयोगियों द्वारा एक अनोखी दिवाली मनाने के संकल्प के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में भोजन दान व ग्रीन दिवाली मनाकर दिवाली का उत्साह मनाया गया.
आयोजन के चलते भानखेडा रोड स्थित वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों को भोजन मिठाई और कपड़े देकर ग्रीन आतिशबाजी की. वही वृध्दाश्रम परिसर के हि अनाथालय में रहने वाले बच्चों को मिठाइयां, पटाखें, टी शर्ट, वेफर्स और वहां महिलाओं को साड़ियां बांटी गई. बच्चों ने उत्साह के साथ पटाखे चलाए और मिठाई खाई. इसी के साथ शहर के मुख्य चौराह डा.बाबा साहेब आंबेडकर इर्विन चौक के समीप स्थित मदर टेरेसा मिशनरीज आश्रम में अंध मनोरुगण अनाथ बच्चों व अन्य लोगों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी. इस समय एक कदम मानवता की ओर संस्था, भीम टेकडी मित्र मंडल, सिंधु नगर नवदुर्गा महिला मंडल, योगा महीला मंडल, एकलव्य फाउंडेशन, सेवाभावी सुरेश बत्रा, मनोज आडवाणी, मुकेश चावला, सचिन गजभिये, क्रांति बोबडे, राजेश वासवानी, मुकेश बोधानी, यश अपाले, उज्वल शेलके, आकाश कंगार, पियुष बोबडे, वंश बजाज, गोतम मूलचंदानी, तनुज झाबानी, शैलेश तलडा, शिवम बजाज, नंदिनी वरघट, सरिता वासवानी, विजया वाघ, नंदनी ग्लानी, आशा मेश्राम, नंदनी डेंबला पुष्पा खडसे, भावना बजाज, सरतिपा तलवारे, भारती गुडघे, आंचल चावला,प्रतिभा भोगे, भविष्का मूलचंदानी, परी ग्लानी, पिरतु बजाज, रोशनी बजाज, केतकी डेंबला, पूर्वी बजाज, लतिका ग्लानी, ऋषिका हरवानी आदि उपस्थित थे.

Back to top button