अमरावती

अभियंता भवन में मना सेवा पखवाडा

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर शहर भाजपा का आयोजन

अमरावती-दि.1 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न उपक्रम आयोजीत करने के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें के सम्मेलन आयोजीत किये जा रहे है. इसी श्रृंखला के तहत गत रोज स्थानीय शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में सेवा पखवाडा अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजीत की गई थी. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील देवधर प्रमुख अतिथी के तौर पर उपस्थित थे. जिनका राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, पूर्व महापौर किरणताई महल्ले व भाजपा पदाधिकारी नितीन गुडधे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. साथ ही इस सम्मेलन में शहर के अनेकों भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें ने भी हिस्सा लिया.

Back to top button