लता दीदी के गीतों से मनाया उनका जन्मदिन
ऑर्केस्ट्रा आरके मेलोडी की बेहतरीन प्रस्तुती
अमरावती/दि.30– स्वर सामग्री लता मंगेशकर के जन्म दिन अवसर पर स्थानीय ऑर्केस्ट्रा आरके मेलोडी कि ओर से 28 सितंबर को लता दीदी के गीत गा कर ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने उनका जन्मदिन मनाया.
इस अवसर पर मेलोडी ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों ने लता दीदी के गाए चुनिंदा गीतों को सुरो में पिराकर उन्हें अदरांजली प्रस्तुत की. इस समय अल्प परिचय के बारे में बातों पर भी प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर ऑर्केस्ट्रा के संचालक राजन पछेल, सत्य प्रकाश गुप्ता, शिवराज पछेल, मुकेश निंदाणे, राजू ढिक्यावं, छोटू पछेल, रमेश शेंडे, संजय घेंगट, उपस्थित थे.
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदोर मे हुआ था. उनका असली नाम हेमा था, लेकिन बाद मे उनके माता पिता ने उनका नाम बदल कर लता रख दिया था. लता मंगेशकर ने छह दशको तक फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाये. उन्होंने अनेक भाषाओं मे गाने गा कर अपनी आवाज का लोहा मानवाया. लता मंगेशकर को मेलोडी कि राणी भारत कि कोकीला और सहस्त्राब्दी कि आवाज जैसे नमो से जाना जाता हैं. लता मंगेशकर को कइ पुरुस्कारो से सम्मानित किया गया. जिसमें ंदादा साहेब फालके पुरस्कार, भारत रत्न, और फिल्म फेयर लाईफ टाइम अचिव्हमेन्ट ऑवार्ड शामिल हैं. लता मंगेशकर ने 1974 मे लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल मे प्रदर्शन किया था. जिससे वे पहेली भारतीय गायिका बनी. यही इनका छोटा सा अल्प परिचय दिया गया.