
अमरावती/दि.21 – हर साल की तरह इस साल भी टायगर फोर्स ऑफ इंडिया की ओर से क्रांतिगुरु उस्ताद लहुजी सालवे का स्मृति दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. टायगर फोर्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गणेशदास गायकवाड, पूर्व नगरसेवक सुरेश मेश्राम, प्रदीप महाजन, सचिव प्रविण मोकले, युवा नेता डॉ. निलम रंगाकर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय आठवले, वीर लहु मंडल अध्यक्ष रवि वानखडे, युवा स्वाभिमान कामगार युनियन अध्यक्ष सुरेश गवली, गणेश कलाने, गणेश गायकवाड, दादाराव सुरकार की प्रमुख उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक करते हुए गणेशदास गायकवाड ने कहा कि उस्ताद लहुजी महाराज के क्रांतिकारी विचार समाज ने आत्मसात करना चाहिए और आनेवाली पीडित आदर्श निर्माण करे. कार्यक्रम का संचालन सुरेश गवली ने किया तथा आभार प्रविण मोकले ने माना. इस समय पंकज गायकवाड, रामदास पवार, धीरज अर्जापुरे, किशोर चव्हाण, रवि सावरकर, विनोद गवई, प्रभाकर तायडे, संदीप शिंदे, अनिल माहोरे, मुकेश विजयकर, सागर सावरकर सहित कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.