अमरावती

बुजुर्ग महिलाओं को भेंट वस्तुए प्रदान कर मदर्स डे मनाया

मधुबन वृध्दाश्रम में ओसवाल बहुमंडल का उपक्रम

अमरावती/ दि.११– मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए स्थानीय मधुबन वृध्दाश्रम में ओसवाल बहू मंडल की सखियों ने बुजुर्गो का आशीवार्द लेकर मातृदिवस ध्ाूमधाम से मनाया. यहां उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं की सेवा की और साथ ही उन्हें भेंट वस्तुएं भी प्रदान की गई. मदर्स डे के उपलक्ष्य में ओसवाल बहुमंडल की सखियों ने सोमवार को मधुबन वृध्दाश्रम को भेंट दी. साथ ही यहां उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं की सेवा कर उन्हें कपडे भेंट दिए. इसके अलावा स्नैक्स जैसे बिस्किट, ग्लूकोज व मीठा दिया गया. मंडल की सचिव नेहा चोपडा ने बिस्किट ग्लूकोज तथा मिठाइयां लता भंसाली की ओर से दी गई. इस अवसर पर सखियों ने स्थानीय बुजुर्गो से बातें कर उनका हाल जाना व उनके साथ समय बिताया. महिलाओं के साथ यहां की बुजुुुर्ग महिलाएं भी घुल मिल गई थी. कार्यक्रम में कोमल सामरा, मधु संकलेचा, प्रेरणा भंसाली विनीता भंडारी, ललिता सिंघवी, खुशबू भंसाली आदि सदस्यों की उपस्थिति रही. सभी के सहयोग से बुजुर्गो को कपडे प्रदान किए गये. इस अवसर पर मंडल की अन्य सदस्या अर्चना सिंघवी, विनीता भंडारी, खुशबू भंसाली आदि उपस्थित थे. सदस्यों के सहयोग से इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. जिसके लिए अध्यक्ष डॉ. मीनल भंसाली, सचिव नेता चोपडा ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Back to top button