अमरावती

पौधारोपण कर मनाया नरेश पोपट का जन्मदिन

लोहाणा परिषद पर्यावरण समिति का आयोजन

अमरावती/दि.15 – श्री लोहाणा महापरिषद के रिजनल प्रमुख चंद्रकांत पोपट के भाई एवं रघुवीर स्वीटमार्ट के नरेश पोपट का जन्मदिन पौधारोपण कर मनाया. जिसमें लोहाणा परिषद पर्यावरण समिति की ओर से 51 पौधें लगाए गए. यह आयोजन यवतमाल मार्ग पर स्थित चंद्रकांत पोपट के खेत में किया गया था. जहां लोहाणा परिषद के विदर्भ जोन की पर्यावरण समिति द्बारा पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर लोहाणा महापरिषद पर्यावरण समिति विदर्भ जोन अध्यक्ष सुरेश वसाणी, सचिव मानव बुद्धदेव, श्री लोहाणा महापरिषद के अमरावती रिजनल सचिव डॉ. नंदकिशोर लोहाणा पर्यावरण समिति के रिजनल अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र आडतीया, सचिव किशोर ठक्कर, लोहाणा महाजन अमरावती के प्रमुख जयेश राजा, अनिल गाथा आदि मान्यवरों के हस्ते पौधे लगाए गए. इस समय शेख झंजाल, शाहबाज खान आदि परिसर के पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे. पौधोरोपण कार्यक्रम के पश्चात भक्तिधाम मंदिर एवं इर्विन अस्पताल परिसर में नि:शुल्क आमरस का वितरण भी किया गया था. नरेश पोपट के जन्मदिन पर किए गए सेवा कार्य की सराहना कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई.

Back to top button