अमरावती

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया

विदर्भ वाचनालय का उपक्रम

अमरावती/ दि.12- स्थानीय जमीन कॉलोनी स्थित विदर्भ वाचनालय में मौलाना अब्दुल कलाम आजाम की जयंती 11 नवंबर को राष्ट्रीय शिक्षा दिन के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता काजी सरफराज ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में सैय्यद मकसूल अली, मेहबूब आलम उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियोें का सत्कार किया गया. पश्चात इरफान अहमद ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. अन्य अतिथियों ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए . अपने अध्यक्षीय संबोधन में सरफराज साहब ने कहा कि आज की युवा पीढी को मौलाना आजाद की शिक्षा पर चलना चाहिए. संचालन सैयद साबिर अली ने तथा आभार प्रदर्शन शेख उमर कौसर ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ ग्रंथपाल इरफान अहमद, मो. उवेस कौसर, शेख युनूस, मो. आकिफ कौसर ताज मोहम्मद , मो. मोहसीन आदि ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button