ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में ‘वाचन प्रेरणा दिन’ मनाया
पूर्व राष्ट्रपति डॉ.अब्दुल कलाम का किया अभिवादन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्मदिन राज्य में वाचन दिवस के रुप में मनाया जाता है. स्थानीय ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम का जन्मदिन मनाया गया. महाविद्यालय के ग्रंथालय परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक घोटे के हस्ते भारतरत्न अब्दुल कलाम की प्रतिमा का पूजन कर उनका अभिवादन किया गया. इस अवसर पर प्रा. डॉ. दीपक घोटे ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सुसंस्कारीत समाज की निर्मिति के लिए वाचन आवश्यक है. पढने के लिए ई-बुक्स, डिजिटल माध्यम जैसे अनेक आधुनिक साधन उपलब्ध है. विद्यार्थियों ने इसका लाभ लेना चाहिए.
समय बदल गया किंतु वाचन का महत्व कम नहीं हुआ ऐसा डॉ. दिनेश घोटे ने संबोधित करते हुए कहा. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर वाचन पे्ररणा दिन का कार्यक्रम डिजिटल प्लेटफार्म पर लिया गया. इस समय विद्यार्थियों के लिए पुस्तक समीक्षा स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में १३७ विद्यार्थियों ने सहभाग लेकर कार्यक्रम को उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा. आकांक्षा भुमर ने अथक प्रयास किए तथा इस अवसर पर ग्रंथपाल सुशील कुराडा, महाविद्यालय के उपप्राचार्य सीताराम राठी व भाषा विभाग प्रमुख आंकाक्षा भुमर उपस्थित थी.